पिपरौली का युवक लापता, भाई ने जताई अनहोनी की आशंका

फिरोजाबाद।।थाना रजावली क्षेत्र के ग्राम पिपरौली निवासी लोकेश उर्फ़ लोचन पुत्र रामखिलाड़ी बीते 20 अगस्त को अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह नगलाबीच जा रहा है, लेकिन उसके बाद से वह अब तक वापस घर नहीं लौटा। घर वालों की चिंता इस वजह से और अधिक बढ़ गई है क्योंकि लोकेश मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

लोकेश का छोटा भाई मुकेश कुमार, जो मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, ने थाना रजावली पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी और भाई की तलाश में सहयोग की मांग की है। मुकेश का कहना है कि इससे पहले भी उसका भाई नगलाबीच गया करता था, लेकिन हमेशा समय रहते वापस आ जाता था। यह पहली बार है जब वह घर नहीं लौटा है।

मुकेश ने बताया कि भाई के मानसिक अस्वस्थ होने के चलते किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। घरवालों की बेचैनी लगातार बढ़ रही है और सभी रिश्तेदार व परिचित भी उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

मुकेश कुमार ने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आम जनता से भी मदद की गुहार लगाई है ताकि उसका भाई जल्द से जल्द सुरक्षित मिल सके और परिवार की चिंता दूर हो सके।