बसपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे मृतका काजल के परिजनों से मिलने, दी आर्थिक मदद

नगला बीच/फिरोजाबाद। थाना रजावली क्षेत्र के ग्राम गढ़ी पांडे में हुई दर्दनाक घटना में अपनी जान गंवाने वाली किशोरी काजल के परिजनों से सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पाल सिंह मिले। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद प्रदान करते हुए हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिलाया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पार्टी हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बसपा परिवार पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा है और न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

गौरतलब है कि 27 अगस्त को किशोरी काजल की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व एमएलसी नौशाद अली, सूरज सिंह, नरेंद्र पाल सिंह प्रधान, प्रताप सिंह भंगेल, प्रमोद सिंह भगेल, धर्मेंद्र कुशवाह, निजाम भाई, मुकेश कल्याण, सोनू भारती, सालिगराम सहित अन्य बसपा नेता मौजूद रहे।