10 वर्षीय बच्ची की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, गाँव का ही अधेड़ निकला हत्यारा

फिरोजाबाद। थाना रजावली क्षेत्र के नगला पांडे में 27 अगस्त को बाजरे के खेत में मिली 10 वर्षीय बच्ची की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में पता चला कि बच्ची की हत्या गाँव के ही 55 वर्षीय अधेड़ पप्पू ने की थी।

पुलिस के अनुसार, 27 तारीख की सुबह बच्ची अपने पिता के साथ बकरी चराने गई थी। इसी दौरान पप्पू ने उसे बुरी नीयत से परेशान किया। जब बच्ची ने घर पर शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और बाजरे के खेत में रस्सी से गले में गांठ लगाकर शव छिपा दिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से बच्ची का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। इस पूरे मामले के खुलासे के लिए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने 5 टीमें गठित की थीं। टीमों की मेहनत से आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

एसएसपी ने खुलासा करने वाली सभी टीमों को 25-25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। मामले की जानकारी एसपी सिटी ने प्रेसवार्ता कर दी।

क्षेत्रवासियों ने थानाप्रभारी बृजकिशोर एवं पूरी पुलिस टीम की 3 दिन के अंदर ही खुलासा करने की भूरि भूरि प्रसंसा की।