हरदोई में एसपी ने 14 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, कई निरीक्षक व उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, तीन चौकी प्रभारी बदले

हरदोई। पुलिस विभाग में कार्यक्षमता बढ़ाने और प्रशासनिक आधार पर कई निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों और कांस्टेबलों के तबादले किए गए हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन ने तीन उपनिरीक्षकों को नई चौकियों की जिम्मेदारी दी है, जबकि कुछ को पुलिस लाइन में प्रशासनिक आधार पर संबद्ध किया है।
आदेश के अनुसार निरीक्षक मोहन लाल को प्रभारी निरीक्षक थाना अरवल से प्रभारी सदर मालखाना बनाया गया है। कृष्ण बली सिंह को साइबर थाना से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लावां भेजा गया है। सत्येंद्र कुमार को चौकी प्रभारी सरदारगंज थाना शाहाबाद से वरि.उ.नि. थाना साण्डी तैनात किया गया है। इसी तरह अमित सिंह को कताई मिल चौकी सण्डीला से वरि.उ.नि. थाना अरवल की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा अभिनेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी सरदारगंज थाना शाहाबाद, रजनीकांत पांडेय को चौकी प्रभारी कताई मिल थाना संडीला, श्याम बाबू को चौकी प्रभारी कस्बा थाना सांडी और शिवशंकर को पुलिस लाइन से थाना मंझिला तबादला किया गया है। वहीं अनेक पाल सिंह को प्रभारी हाल-चाल दस्ता से पुलिस लाइन प्रशासनिक आधार पर संबद्ध किया गया है।
इसी क्रम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार, सूर्य प्रताप सिंह, कांस्टेबल पिंटू कुमार, महिला कांस्टेबल सुषमा को प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाइन और नरेन्द्र कुमार का थाना पिहानी स्थानांतरण किया गया हैं।
इस फेरबदल को लेकर पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह कदम बेहतर कानून-व्यवस्था और प्रभावी पुलिसिंग के लिए उठाया गया है।