जिले भर में हर्षॉउल्लास के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, श्रीकरणपुर में प्रशासन की नाकामी से मुख्य समारोह रहा फीका

श्रीगंगानगर जिले में स्वतंत्रता दिवस
पूरे श्रीगंगानगर जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह तिरंगा फहराया गया और देशभक्ति के गीत गूंजे। इस अवसर पर लोगों ने देश की आजादी का जश्न मनाया और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
श्रीकरणपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह
श्रीकरणपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित हुआ, लेकिन कुछ घटनाओं ने इस कार्यक्रम की रौनक फीकी कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस साल प्रशासन की कुछ कथित नाकामियों के कारण यह समारोह उतना सफल नहीं रहा, जितना होना चाहिए था।
* कम रही उपस्थिति: कार्यक्रम स्थल पर निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ और आम नागरिक बहुत कम संख्या में दिखाई दिए।
* निजी स्कूलों की दूरी: अधिकांश निजी शिक्षण संस्थानों ने मुख्य समारोह से दूरी बनाए रखी। केवल 2-4 संस्थाएं ही इसमें शामिल हुईं।
* निजी शिक्षण संस्थानों का दुख: नाम न छापने की शर्त पर कुछ निजी स्कूल संचालकों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया। उनका कहना था कि प्रशासन द्वारा उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया जाता।
* सम्मान समारोह पर सवाल: स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में भी कथित तौर पर राजनीतिक दबाव देखने को मिला। सामाजिक सरोकार निभाने वाले लोगों की जगह ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया, जिनके लिये प्रशासन पर राजनीतिक दबाव था।
इन सभी कारणों से श्रीकरणपुर में आजादी का यह महापर्व फीका पड़ गया और समारोह स्थल खाली-खाली सा नजर आया।