हरदोई में युवक का दो टुकड़ों में मिला शव, सिर पेड़ से लटका, धड़ जमीन पर मिला, हत्या की आशंका

हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के कुंदौली गांव में उस समय सनसनी फैल गई। जब शनिवार को गांव के बाहर एक बाग में युवक का शव संदिग्ध हालात में दो हिस्सों में मिला। मृतक की पहचान कुंदौली निवासी सुरेश के रूप में हुई है, जो छह दिन पहले ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था और लौटकर नहीं आया।

परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शहर कोतवाली में दर्ज कराई थी। शनिवार को निर्माणाधीन बौद्ध विहार के पास स्थित आम के बाग में सुरेश का शव डिकम्पोज हालत में मिला। सिर पेड़ से रस्सी के सहारे लटका था जबकि धड़ नीचे जमीन पर पड़ा था। शव की स्थिति ने आत्महत्या की बजाय हत्या की आशंका को बल दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीओ सिटी अंकित मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं, एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।