एक मोटर का कनेक्शन लेकर चलाईं जा रहीं हैं चार मोटर । मोटर कनेक्शन धारक स्वयं कबूल रहा है वीडियो में कि हम लाईन मैन को देते खर्चा ,और हर एक मोटर धारक से लेते हैं दस से पंद्रह हजार रूपए।


  1. ललितपुर/महरौनी - हम बात कर रहे हैं जिला ललितपुर तहसील महरौनी के ग्राम भदोरा कि जहां बलू नाम का व्यक्ति सिचाई के लिए एक मोटर का कनेक्शन लिए हुए है और वह एक मोटर कनेक्शन पर अबैध रूप से चार चार मोटर चला रहा है । बलू हर एक मोटर धारक से दस से पंद्रह हजार रुपए लेता है जिससे विद्युत विभाग को हज़ारों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।
    कनेक्शन धारक कह रहा है कि जितनी भी मोटर चल रहीं हैं उन सबकी जिममेदारी हमारी है जो भी कार्यवाही होगी उससे हम निपटेंगे। कनेक्शन धारक कह रहा है कि जब हम इन मोटरों को चलाने के लिए लाईट देते हैं तो उसके एवज में कुछ पैसा हम हेल्पर को भी देते हैं।
    यानि कि हेल्पर स्वयं मिलकर कुछ पैसों के बदले विद्युत विभाग को चपत लगाने का कार्य कर रहे हैं।
    क्या जो अबैध रूप से विद्युत ग्राम भदोरा में बेची जा रही है उसी प्रकार से और अन्य ग्रामों में भी हेल्परों कि मिली भगत से विद्युत विभाग को चपत लगाई जा रही हो।
    लेकिन इस ग्राम में जो हेल्पर है उसको कुछ दिनों पहले ही यहां का कार्यभार सौंपा है।