श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में सशस्त्र जलधारा और 12 पार्थिव ज्योतिर्लिंगों का दूधाभिषेक सम्पन्न

भक्तिमय वातावरण में गूंजे 'हर-हर महादेव' के जयघोष, आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ समापन

नसीराबाद में महादेव मोहल्ला स्थित श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के पावन अवसर पर बुधवार को सशस्त्र जलधारा और 12 पार्थिव ज्योतिर्लिंगों के दूधाभिषेक का भव्य आयोजन श्रद्धा व भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर के महंत दिनेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष सावन में परंपरागत रूप से किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।

इस बार भी मंदिर परिसर में शिवभक्तों द्वारा पार्थिव 12 ज्योतिर्लिंग शिवलिंगों पर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दूधाभिषेक किया गया। साथ ही, भगवान भोलेनाथ पर सशस्त्र जलधारा अर्पित कर कल्याण, सुख और समृद्धि की कामना की गई।

पूजन-अर्चन के पश्चात सामूहिक आरती का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक भाग लिया। अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

इस आयोजन के दौरान मंदिर परिसर ?हर-हर महादेव? और ?बोल बम? के जयकारों से गूंज उठा। भक्तिमय माहौल ने सभी श्रद्धालुओं के मन में श्रद्धा और भक्ति की गहराई को और अधिक प्रगाढ़ कर दिया।