शिक्षा की ओर एक सशक्त कदम: झड़वासा में एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झड़वासा में एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ। यह कार्यशाला अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (अजमेर) एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (श्रीनगर) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई। कार्यशाला प्रभारी कौशल्या यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पीईईओ लोहरवाड़ा, न्यारा, देराठू एवं झड़वासा से कुल 28 संभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक सुल्तान खोखर द्वारा प्रतिभागियों को ABL किट, आर्ट किट के प्रभावी उपयोग, वर्कबुक संचालन, रीडिंग कैंपेन के क्रियान्वयन, गतिविधि आधारित शिक्षण, पोर्टफोलियो संधारण, एवं रचनात्मक एवं योगात्मक आकलन पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों की विषय-विशेष परिचर्चाओं, शिक्षण विधाओं पर सामूहिक विमर्श, एवं मौजूदा शैक्षणिक चुनौतियों पर खुले विचार-विमर्श का भी आयोजन किया गया, जिससे प्रतिभागियों को नवीन शिक्षण विधियों की गहन समझ प्राप्त हुई। इस अवसर पर सीमा स्वामी, उपप्रधानाचार्य हेमराज भाम्बी, एवं रामदेव खाती सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यशाला का समापन शिक्षकों में नवचेतना, नवदृष्टिकोण और शिक्षण के प्रति नई ऊर्जा के संचार के साथ हुआ।