उपखंड प्रशासन नसीराबाद ने जारी की चेतावनी, सतर्कता बरतने की अपील

तेज़ हवाएं, भारी बारिश और बाढ़ की आशंका

उपखंड प्रशासन नसीराबाद ने आगामी दिनों में क्षेत्र में संभावित भारी बारिश, तेज हवाओं और मेघगर्जन को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून सक्रिय है और अत्यधिक वर्षा से जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।

प्रशासन ने नागरिकों से निम्न सावधानियां बरतने का अनुरोध किया है:

तालाब, एनीकट व बरसाती नालों के पास न जाएं।

खनन गड्ढों या गहरे पानी वाले स्थानों से दूरी बनाएं।

बहाव वाले रपटों को पार करने का प्रयास न करें।

पेड़, कच्ची दीवारों, बिजली के खंभों व टिनशेड से दूर रहें।

मेघगर्जन के समय दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें, बिजली उपकरण बंद करें।

कच्चे मकानों में रहने वाले सतर्क रहें और आवश्यकता हो तो सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

केवल अधिकृत सूचना पर ही भरोसा करें, अफवाहों से बचें।

🆘 आपातकालीन सहायता हेतु संपर्क नंबर:

विभाग दूरभाष नंबर

जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष 0145-2628932

तहसील कार्यालय नसीराबाद 8209361440, 9782828401

पुलिस थाना (श्रीनगर/सदर/शहर) 8441892050

नगर पालिका नसीराबाद 01491-286236, 220262, 220009

पंचायत समिति श्रीनगर 8890343168

विद्युत विभाग 9783309065

स्वास्थ्य विभाग 9413391624, 9571125872

सिंचाई विभाग 9414258548, 8209190743, 7737343393

🌐 मौसम अपडेट हेतु वेबसाइट: https://mausam.imd.gov.in/jaipur