जोगेश्वर महादेव बाबा का नगर भ्रमण 29 जुलाई को

जोगेश्वर महादेव बाबा सेवा समिति, नसीराबाद द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा का नगर भ्रमण आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में समिति की एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता बनवारीलाल गोयल और पूजारी दिनेश पुरी गोस्वामी ने की। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 21 जुलाई 2025 सोमवार को रात 10 बजे एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रमुख भजन गायक ज्योति सैन और कमल एड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे।

इसके साथ ही 29 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे, सुभाष गेट स्थित शिव मंदिर से जोगेश्वर महादेव बाबा की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई जोगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। वहाँ महाआरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।

बैठक में यश पुरी गोस्वामी, ललित राठी, कैलाश सहित कई भक्तगण मौजूद रहे।

पूजारी दिनेश गोस्वामी और समिति के सभी सदस्यों ने आम जनता से निवेदन किया है कि वे नगर भ्रमण में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा की शोभायात्रा की गरिमा बढ़ाएं और तन-मन-धन से सहयोग करें।