गुरु पूर्णिमा पर मां भगवती वैष्णवी देवी मंदिर लोहरवाड़ा में हवन और गुरु पूजन 10 जुलाई को

लोहरवाड़ा के टैंक नंबर 5 स्थित मां भगवती वैष्णवी देवी मंदिर में 10 जुलाई 2025 गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हवन और गुरु पूजन का कार्यक्रम आयोजित होगा। दोपहर 3:15 बजे हवन और शाम 7:15 बजे गुरु पूजन होगा। कार्यक्रम सत्यनारायण चौबे और पंडित कैलाश चंद शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न होगा।

मंदिर के पुजारी अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि इस मंदिर में कटरा से लाई गई अखण्ड ज्योत प्रज्वलित है, जो आज तक निरंतर जल रही है। कहा जाता है कि इसके दर्शन मात्र से ही भक्तों के कार्य सिद्ध होते हैं।