नसीराबाद में जोगेश्वर महादेव मंदिर में 10 जुलाई से मास परायण पाठ की तैयारी, बैठक सम्पन्न

जोगेश्वर महादेव मंदिर, महादेव मोहल्ला नसीराबाद में मास परायण पाठ आयोजन की तैयारी को लेकर सोमवार की रात्रि 8 बजे बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंदिर के पुजारी दिनेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मास परायण पाठ का आयोजन 10 जुलाई गुरुवार रात्रि 8 बजे से आरम्भ होगा।

पाठ शुरू होने से पूर्व ध्वजारोहण और पूजा-अर्चना की जाएगी। सावन मास के प्रत्येक सोमवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। इसके साथ ही राम जन्म उत्सव, राम विवाह और सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया जाएगा।

दिनेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि आयोजन के दौरान प्रतिदिन प्रसाद वितरण होगा। पाठ का संचालन कैलाश चन्द्र शर्मा अजमेर के मुख वदन से किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर तन, मन, धन से सहयोग करने की अपील की।

बैठक में बनवारी लाल गोयल, यश पुरी गोस्वामी और समस्त भक्तजन मौजूद रहे। सभी ने तन, मन, धन से सहयोग देने की घोषणा भी की।