शोर मचाने पर चोरी किया समान सड़क पर फेंक भागे चोर

खबर श्रीगंगानगर के विधानसभा क्षेत्र श्रीकरणपुर से है यहां चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है रात में दिन में कभी भी चोर घर में घुस जाते है और कीमती सामान चुरा ले जाते है चोर बेखौफ होकर चोरियां करते है। बीते रोज भी केसरीसिंहपुर में गुरुद्वारा साहब के पास हरि राम के घर से सलेंडर ले गए और रात को सारा परिवार घर में सो रहा था। नीम वाले चौक से प्रमोद बाघला के घर के पास चोर चोरी का सामान लेकर जा रहे थे शोर मचाने पर और पीछा करने पर सामान वहीं सड़क पर फेंक कर भाग गए। रात को पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन अभी भी अज्ञात चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है। दूसरी तरफ आये दिन क्षेत्र में हो रही चोरी, लूट, डकैती, छिनाझपती की घटनाओं के खिलाफ पुलिस के विरुद्ध आज श्रीकरणपुर विधानसभा के सभी पुलिस थानो के आगे MLA रुपिन्द्र सिंह रूबी कुन्नर के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता प्रदर्शन कर DGP के नाम ज्ञापन सौंपेगें।