समर्पण केयर फाउंडेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर

महेश प्रताप सिंह
रूरा कानपुर देहात (सिटी अपडेट) ।
आज दिनांक 02 जुलाई 2025 ग्राम कारी कलवारी स्थान ग्राम पंचायत भवन रूरा कानपुर देहात मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका संचालन समर्पण केयर फाउंडेशन पनकी कानपुर नगर के द्वारा किया गया जिसमें कुलवंति अस्पताल कानपुर की चिकित्सा टीम द्वारा शुगर बीपी डायबिटीज साइटीका इत्यादि की जांच के लिए विशेष सहयोग किया गया तथा आंखों की निशुल्क जांच के लिए ASG हॉस्पिटल कानपुर के द्वारा निशुल्क आंखों की जांच की गई कार्यक्रम के आयोजन कर्ता प्रशांत श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री विकास मोर्चा द्वारा सभी लोगों को चिकित्सा शिविर में आने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में क्षेत्र के संभ्रान्त लोगो के साथ मुख्य अतिथि के रूप मे रूरा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राम जी गुप्ता मंडल अध्यक्ष रविन्द्र अवस्थी सौरभ यादव अंशुल बाजपेई राजोल शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे अपना निशुल्क चेकअप कराया तथा डॉक्टर की टीम को धन्यवाद दिया और संस्था के अध्यक्ष विनोद शुक्ला को अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया विकास मोर्चा के इस जनहित कार्य में विशेष योगदान दिया विकास मोर्चा सामाजिक संगठन कानपुर देहात के जिला प्रभारी रामशंकर ओमर ललित शर्मा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कीर्ति जी नगर अध्यक्ष जिला सचिव रमाकांत पाल गुड्डू फौजी उर्फ गोविन्द उस्मान खान प्रधान प्रतिमा देवी नरेंद्र नागर कोषाध्यक्ष संजू शुक्ला जीतू श्रीवास्तव अरुण कुशवाहा धर्मेंद्र तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।