60 लाख के गुम हुए मोबाइल को पकार 290 चेहरे खिल उठे , बोले पुलिस को धन्यवाद

बरेली में गुम हुए मोबाइल फोन की तलाश में जुटी बरेली पुलिस ने 290 मोबाइल खोजकर उनके असली मालिकों को वापस सौंपे हैं। मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठे इनकी कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने खुद मोबाइल लौटाकर इस पहल को जनता से जोड़ने की कोशिश की। फोन पाकर कई लोगों की आंखें चमक उठीं, क्योंकि किसी ने नया फोन खरीद लिया था तो किसी ने उम्मीद ही छोड़ दी थी। इस पूरे ऑपरेशन में सर्विलांस सेल और थानों पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों की टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से खोए हुए फोन की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें ढूंढ निकाला। पुलिस अधिकारियों की मानें तो गुम मोबाइल की बरामदगी अब हर महीने की नियमित प्रक्रिया बनी रहेगी।इस अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा इसमें महिला पुलिस की भी इस मामले में एहम भूमिका रही।सर्विलांस और पुलिस ने कुल 290 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिसमें सर्विलांस सेल 70, सीबीगंज 21, भमौरा 16, कोतवाली 16, इज्जतनगर 15, बारादरी 14, बहेड़ी 12, मीरगंज 11, किला 10, भुता 10, अन्य 19 थानों की पुलिस ने 85 मोबाइल बरामद किए हैं। फोन वापस पाने वाले कई लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी। की उनका फ़ोन उनको बापस मिल जाएगा लेकिन अब भरोसा जागा है कि पुलिस केवल अपराध ही नहीं रोकती, बल्कि जनता की छोटी-छोटी समस्याएं भी हल करती है। वही एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों के गुम हुए फोन विभिन्न स्थानों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की टीम के सी ई आई आर द्वारा बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को दिए गए हैं ।