एक दिवसीय निःशुल्क योग सत्संग एवं ध्यान शिविर का आयोजन

रतिया,28 अप्रैल (सुनील कुमार) पतंजलि योग समिति रतिया द्वारा पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज की परम शिष्या साध्वी देव वाणी जी एवं साध्वी देव गरिमा जी के पावन सानिध्य में एक दिवसीय निःशुल्क योग सत्संग एवं ध्यान शिविर का आयोजन अनाज मंडी स्थित रघुनाथ मंदिर प्रांगण में किया गया। इस बैठक में पतंजलि योग समिति राज्य महिला प्रभारी अमर रविश जी,सिरसा जिला प्रभारी किरण भल्ला जी व फतेहाबाद जिला प्रभारी डॉ.सविता जी ने विशेष तौर पर शिरकत कर बहनों का मार्गदर्शन किया। पतंजलि योग समिति ने मुख्यातिथि साध्वी देव वाणी व देव गरिमा जी,राज्य प्रभारी अमर रविश जी,फतेहाबाद जिला प्रभारी डॉ.सविता जी एवं सिरसा जिला प्रभारी किरण भल्ला जी का स्वागत पतंजलि का उ परना ओढ़ाकर व तिलक लगाकर किया। बैठक की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार से हुई। उपस्थित बहनों से संवाद स्थापित करते हुए साध्वी बहनों ने कहा कि नियमित योग अभ्यास से व्यक्ति रोगमुक्त और स्वस्थ रहता है। उन्होंने स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के विचारों को साझा करते हुए कहा कि योग,प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद के माध्यम से हम निरोगी जीवन प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में 'घर-घर योग' अभियान को और व्यापक रूप देने पर बल दिया गया। साथ ही बताया गया कि योग शिक्षक बनने हेतु ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं,जिनके माध्यम से योग एवं रोग नियंत्रण की विधियों को सीखा जा सकता है। बैठक समाप्ति पर शांतिपाठ एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए मंत्रोच्चार से मंगल कामना की गई। वरिष्ठ योग शिक्षक बहनें यश्वी मेहता व नीरू मेहता ने संयुक्त रुप से सभी का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में जिला प्रभारी धर्मवीर ललित,तहसील प्रभारी देवी लाल चंदौरा,युवा प्रभारी संजीव गोयल,प्रैस प्रवक्ता सुरेश मंगला,योग शिक्षक बहनें रेखा जैन,मीनू गर्ग,रिंकी जैन,ज्योति गर्ग,मनीषा,निशा सोनी,निशा गोयल,शैली,स्वीटी,रीटा,नेहा,प्रवीण,सुनीता आदि साधक बहनें उपस्थित रही।