जिला पुलिस ने जिलाभर अलग-2 जगह मे जागरुकता अभियान चलाकर आमजन को किए जागरुक

फतेहाबाद (सुनील कुमार)

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के मार्गदर्शन में फतेहाबाद पुलिस लगातार आमजन को नशा, साइबर, यातायात व महिला विरुद्ध अपराधों बारे जागरूक कर रही है । जिसके लिए पुलिस की सभी थाना एवं चौकियों की टीमें इस कार्य में दिन ?रात लगी हुई है । इस अभियान में फतेहाबाद पुलिस की टीमें हर गली, चौक ?चोराहों, स्कूल कॉलेजों व झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक कर रही है । इसी अभियान को और आगे ले जाने की कड़ी में थाना जाखल ने डीएवी स्कूल जाखल में छात्र-छात्राओं को नशे, साइबर, यातायात व महिला विरुद्ध अपराधों वारें के अभियान चलाया

डीएवी स्कूल जाखल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में थाना जाखल प्रभारी कुलदीप सिंह ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते कहा कि नशा जैसी बुराइयों के खात्मे के लिए युवाओं की बड़ी भूमिका हो सकती है । उन्होंने नशे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए बने कानूनों बारे भी जागरूक किया । बताया कि नशामुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस द्वारा तीन स्तर पर कार्य किया जा रहा है । युवाओं को जागरूक करना ताकि कोई नया बच्चा नशे की तरफ ना जाए । दूसरा प्रयास-- जो बच्चे नशे की लत में चले गए की पहचान काउंसलिंग व उपचार शुरू करवाया गया है, तीसरा प्रयास नशा तस्करों का नेटवर्क तोड़ना । कहा नशा ना केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि यह अपराध को भी जन्म देता है । नशा करने और बेचने वाले दोनों व्यक्ति/ समूह को अपराध की श्रेणी में रखा गया है ।

दूसरी तरफ महिला जागरुकता टीम प्रभारी निरीक्षक मंजू ने एमएसडी स्प्रींग बेल स्कूल, बीघड रोड फतेहाबाद मे जागरुकता कैम्प लगाकर स्कूल के छात्र-छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराधो के बारे जागरुक किए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि महिलाओं व बच्चों को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशील है। कानून में इन अपराधों को लेकर कठोर नियम व सजा का प्रावधान है, इसलिए अपने भविष्य को सुरक्षित रखते हुए इनसे बचें व अन्य लोगों को भी इस प्रकार के अपराधों से बचाएं। पुलिस सदैव सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बिना किसी झिझक के अवश्य दें। समाज सुरक्षा में पुलिस का योगदान दें। अपराधों को लेकर सदैव सतर्क रहें। किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में न आएं। कार्यक्रम में बसों के चालकों व परिचालकों सहित अन्य लोगों द्वारा किए जाने वाले अपराधों से बचाव के बारे में भी जानकारी दी।

नशा मुक्ति टीम गांव सेखुपूर दडौली के राजकीय सीनियर सैकेन्डरी स्कूल मे पहुचकर छात्र-छात्राओं के नशे के दुष्परिणामो बारे जागरुक किए। इस अवसर सैकडो की सख्या मे स्कूल के छात्र-छात्राए मौजूद रहे।