सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ चला अभियान

खेरागढ़ - सहायक पुलिस आयुक्त खेरागढ़ के दिशा निर्देशन में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध खेरागढ़ पुलिस ने अभियान चलाया।इस दौरान 25 लोग पकड़े गए जिनको नियम अंतर्गत धारा 292 बीएनएस पाबंद किए गए। तथा भविष्य में सार्वजनिक स्थलों पर शराब न पीने की शपथ दिलाई गई।

पुलिस के अनुसार, लोगों की शिकायत थी कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरों को परेशान करते हैं।थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने जानकारी के देते हुए बताया कि शराब की दुकान के आसपास सड़क और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के जरिये पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों के लिए कड़ा संदेश देने का काम किया है।