पश्चिम रेलवे आखातीज दिवस के अवसर पर चलाएगी बांद्रा टर्मिनस और भावनगर टर्मिनस के बीच स्‍पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे आखातीज दिवस के अवसर पर चलाएगी बांद्रा टर्मिनस और भावनगर टर्मिनस के बीच स्?पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा आखातीज तोहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस और भावनगर टर्मिनस स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा द्वारा बताया गया

ट्रेन संख्या 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल (02 फेरे)

ट्रेन संख्या 09013 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 19:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09014 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 30 अप्रैल, 2025 को भावनगर टर्मिनस से 17:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद जं., धोला जं., सोनगढ़ और सिहोर (गुजरात) स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 3 टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09013 एवं 09014 की बुकिंग 26 अप्रैल, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।