योगा एक्सप्रेस,गांधीनगर-जम्मू तवी एवं दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

योगा एक्सप्रेस,गांधीनगर-जम्मू तवी एवं दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल के अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड के पालनपुर-उमरदाशी स्टेशनों के बीच अप लाइन किमी 658/33-35 पर ब्रिज सं. 880 के पुनर्निर्माण के संबंध में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण तीन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

1. 22 अप्रैल 2025 को गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली ट्रेन संख्या 19223 गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-उंझा-सिद्धपुर-पालनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-पालनपुर के रास्ते चलेगी तथा उंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

2. 22 अप्रैल 2025 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19031 साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-उंझा-सिद्धपुर-पालनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-पालनपुर के रास्ते चलेगी तथा उंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

3. 21 अप्रैल 2025 को दौलतपुर चौक से चलने वाली ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पालनपुर-उंझा-सिद्धपुर-महेसाणा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा के रास्ते चलेगी तथा उंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।