असारवा-चितौड़गढ़ और असारवा-हिम्मतनगर डेमू ट्रेनों का मेमू में परिवर्तन

असारवा-चितौड़गढ़ और असारवा-हिम्मतनगर डेमू ट्रेनों का मेमू में परिवर्तन

सांसद रमीलाबेन बारा एवं विधायक विनेंद्रसिंह झाला द्वारा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिती में 19 अप्रैल 2025 को हिम्मतनगर स्टेशन पर असारवा-चितौड़गढ़ डेमू से मेमू में परिवर्तित ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर मण्डल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अनू त्यागी एवं अन्य रेल अधिकारी,कर्मचारी एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 79403/04 असारवा-चितोड़गढ़-असारवा डेमू और ट्रेन संख्या 079401/02 आसरवा-हिम्मतनगर-असारवा डेमू ट्रेनों को मेमू ट्रेन में परिवर्तित किया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है

1. ट्रेन संख्या 79403/79404 असारवा-चितोड़गढ़-असारवा डेमू से मेमू में परिवर्तित ट्रेन संख्या 69243/69244 असारवा-चितोड़गढ़-असारवा मेमू 19 अप्रैल 2025 से असारवा से तथा 20 अप्रैल 2025 से चितोड़गढ़ से चलेगी।

2. ट्रेन संख्या 79401/79402 असारवा-हिम्मतनगर-असारवा डेमू से मेमू में परिवर्तित ट्रेन संख्या 69245/69246 असारवा-हिम्मतनगर-असारवा मेमू 20 अप्रैल 2025 से असारवा से तथा 21 अप्रैल 2025 से हिम्मतनगर से चलेगी।

मेमू ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन का उपयोग होता है, जो डीजल इंजन की तुलना में कम प्रदूषण उत्पन्न करता है। यह परिवहन के दौरान कार्बन उत्सर्जन को कम करता है, जिससे वायुमंडलीय प्रदूषण में कमी आती है मेमू ट्रेनों का संचालन पर्यावरण के लिए अधिक अनुकूल और सतत विकास की दिशा में एक कदम है।