वटवा स्टेशन पर रेल टिकट आरक्षण सुविधा प्रारंभ

वटवा स्टेशन पर रेल टिकट आरक्षण सुविधा प्रारंभ

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के वटवा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु आरक्षित रेल टिकट प्राप्त करने के लिए यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) की सुविधा प्रारंभ की गई है।वटवा स्टेशन पर आरक्षण सुविधा सोमवार से शनिवार प्रातः 08:00 से 12:00 बजे तक तथा 16:00 से 20:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी तथा रविवार को यह सेवा प्रातः 08:00 से दोपहर 14:00 बजे तक चालू रहेगी। वटवा स्टेशन पर आरक्षण टिकट प्रणाली (PRS) की शुरुआत से वटवा और इसके आसपास के निवासियों को मणिनगर, कालूपुर या अन्य स्टेशनों पर जाकर टिकट आरक्षित कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

पश्चिम रेलवे यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएँ और अपनी यात्रा को अधिक सुगम एवं सुविधाजनक बनाएं।