अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर संगठन बरेली जिला अध्यक्ष शारिक अब्बासी के नेतृत्व में निकाला मार्च

अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के बरेली जिला अध्यक्ष शारिक अब्बासी ने जुम्मे की नमाज मैं उन लोगों के हक में दुआ की उसके बाद मुस्लिम समाज के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाला कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में पहलगाम में जो हमला हुआ है यह कोई छोटा मोटा हमला नहीं बल्कि हर धर्म को इस हादसा से बहुत ठेस पहुंची है और अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन इसकी बहुत निंदा करता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी जी से वह गृहमंत्री अमित शाह जी से यह मांग करते हैं इन आतंकवादियों को फांसी की सजा दी जाए ऐसा करने से उनकी आत्मा को शांति प्रदान होगी जो इस हमले में मारे गए हैं मार्च में उपस्थित इरशाद अब्बासी मैहर अब्बासी परवीन वारसी नाजिम अली जुबेर तारिक कुरैशी रिजवान मोहम्मद हसीब भूरा अब्बासी रेहान खान शोएब शाहरुख वासिफ मिर्जा आदि