73वीं उत्तर-प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबाल ( महिला/पुरूष) प्रतियोगिता -2025* का रिजर्व पुलिस लाइन बरेली स्थित ग्राउण्ड़ में हुआ शुभारम्भ।

बरेली। आज दिनांक 21.07.2025 को मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली व श्री अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा *73वीं उत्तर-प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबाल ( महिला/पुरूष) प्रतियोगिता -2025* का रिजर्व पुलिस लाइन बरेली स्थित ग्राउण्ड़ में शुभारम्भ कर प्रतिभागी टीमों का उत्साहवर्धन कर खेलभावना के साथ खेलने हेतु शुभकामनाएं दी गयी। *प्रतियोगिता 21 जुलाई दिन सोमवार से प्रारम्भ होकर 25 जुलाई दिन शुक्रवार तक चलेगी।* इस प्रतियोगिता में *11 पुरूष जोनल टीम* ( आगरा जोन, गोरखपुर जोन, कानपुर जोन, लखनऊ जोन, मेरठ जोन, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पूर्वी जोन, पीएसी पश्चिमी जोन, प्रयागराज जोन, वाराणसी जोन, बरेली जोन ) तथा कुल *07 महिला जोनल टीम* ( आगरा जोन, गोरखपुर जोन, कानपुर जोन,मेरठ जोन, प्रयागराज जोन, वाराणसी जोन, बरेली जोन) हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का प्रथम मैच गोरखपुर जोन व पीएसी मध्य जोन ( पुरूष वर्ग) के मध्य खेला गया है। जिसमें गोरखपुर जोन 4-0 से विजयी रहा। प्रतियोगिता का दूसरा मैच कानपुर जोन व लखनऊ जोन ( पुरूष वर्ग) के मध्य खेला जा रहा है जिसमें लखनऊ जोन 2-0 से आगे चल रही है। उद्घघाटन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/दक्षिणी/उत्तरी/अपराध, क्षेत्राधिकारी लाइन बरेली, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिसकर्मी व दर्शक मौजूद रहे।