बरेली पहलगाम हमले पर बोले तौकीर तो पाकिस्तान मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन

बरेली। पहलगाम जम्मू-कश्मीर हमले के आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने एक शर्मनाक वारदात करार दिया। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल खड़े किए। मौलाना ने कहा कि जिस तरह बेखौफ होकर 28 लोग कत्ल कर दिए ये हौसला आतंकवादियों के पास आखिर आया कहां से? सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रहीं थीं सैलानियों की सुरक्षा के क्या इंतजाम थे, इन सवालों के जवाब मिलने जरूरी है मौलाना ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान का हाथ अगर इस सबके पीछे है तो सरकार को पाकिस्तान से हर तरह के संबंध पूरी तरह खत्म कर देने चाहिए। आतंकवादियों क्या जवाब देना प्राथमिकता नहीं,बल्कि प्राथमिकता ये होनी चाहिए कि इस घटना का मास्टरमाइंड कौन है जिन्होंने आतंकवादियों को भेजा उनका मकसद क्या था ये आतंकवादी अगर पाकिस्तान से आए हैं तो पाकिस्तान से बड़ा मुसलमानों का कोई दुश्मन नहीं हो सकता आतंकवादी हिंदुओं से ज्यादा मुसलमानों के मुजरिम है। मौलाना ने कहा कि जिस तरह से पहचान पूछ पूछकर सैलानियों को निशाना बनाया गया उसका मकसद यही था कि देश का हिंदू उग्र होकर मुसलमानों पर हमलावर हो जाए। देश के अंदर गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा करने के लिए ऐसा किया गया हैभारत को चाहिए कि अपने राजनयिक पाकिस्तान से वापस बुलाना चाहिए। साथ ही भारत में पाकिस्तान की एंबेसी पर ताला लगाया जाना चाहिए ।।