दबंगों के आगे नतमस्तक तहसील प्रशासन, नहीं हटा सका कब्जा

चकमार्ग के विवाद का निस्तारण नहीं होने से ग्रामीणों ने किया तहसील में प्रदर्शन

घिरोर,

तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला महाराम पंचायत अटाहरैना के चकमार्ग को अवैध रूप से किये गये कब्जे को कब्जामुक्त कराने के संबध में नगला महाराम के लगभग तीन दर्जन लोगों ने घिरोर एसडीएम प्रसून कश्यप से प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे गाँव से चकमार्ग संख्या 1585 विद्यावासिनी पत्नी ग्रामवीर यादव के चक के किनारे से गंगाराम यादव के चक संख्या 1589 से होती हुई सीधी जाती है। जिसे गंगाराम यादव ने अपने चक के सामने 1585 चकमार्ग व 1584 ग्रामसभा भूमि पर नलकूप व कोठरी बनाकर कब्जा कर लिया है जिससे चकमार्ग मौके पर काफी टेड़ा हो गया है जबकि इनके नलकूप व कोठरी के आगे पीछे सीधा है।इस कब्जे के संबंध में पूर्व क्षेत्रीय लेखपाल विमल कुमार ने 12, जनवरी 2018 को कार्यवाही की थी और माना था उक्त भू-खण्ड संख्या पर कब्जा हुआ है और तहसीलदार ने 18, जनवरी 2018 को गंगाराम पुत्र छोटे निवासी नगला महाराम मौजा अटाहरैना परगना व तहसील घिरोर जिला मैनपुरी पर कब्जा बेदखल करते हुए हर्जाना ग्राम समाज मू०-2.40000रु० आरोपित किया गया था लेकिन अभी तक कब्जा नहीं हटवाया है। वर्तमान लेखपाल जियाउद्दीन ने 14, अक्टूबर 2019 को अपनी रिपोर्ट में कहा

चकमार्ग गाटा सं० 1585 कब्जेदार के चक में ही है और कोई कब्जा नहीं है और चकमार्ग खाली पड़ा है।

जब कि स्थल पर 1689 गंगाराम यादव का चक व 1584 ग्रामसभा भूमि के बीच में 1585 चकमार्ग है

21, जनवरी 2025 को पुनः गंगाराम यादव व उनके पुत्रों द्वारा उक्त चकमार्ग पर मिट्टी डालकर व पिलर लगाकर कब्जा किया जा रहा था जिसकी शिकायत 112 पर की गयी थी तो पुलिस द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया लेकिन उक्त चकमार्ग को कब्जामुक्त नहीं कराया।

उपरोक्त कब्जा की शिकायत जिला स्तर के कार्यालय में 7 बार की शिकायत की जा चुकी है

13, जनवरी 2025

आपके द्वारा दिया गया आदेश

उपजिलाधिकारी , घिरोर के आदेश नियमानुसार जाँचकर आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया वहीं उप जिलाधिकारी घिरोर प्रसून कश्यप ने बताया कि मौके पर राजस्व टीम भेज दी गई है जिसकी जांच करके इस पर कार्रवाई की जाएगी ।