शेयर मार्केट / क्रिप्टो करेन्सी में ट्रैडिंग कराने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर 02 अभियुक्तों को पुलिस किया गिरफ्तारी 

शेयर मार्केट / क्रिप्टो करेन्सी में ट्रैडिंग कराने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर 02 अभियुक्तों को पुलिस किया गिरफ्तारी

मैनपुरी पूरा मामला क्षेत्र के पीडित श्री नन्द किशोर पुत्र रमेश चन्द्र निवासी उत्तरी छप्पटी मैनपुरी द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसको क्रिप्टो करेंसी एवं शेयर मार्केट में ट्रैडिंग कराने के नाम पर लगभग 16 लाख रुपये की ठगी कर ली है जिसके सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम मैनपुरी पर मु0अ0स0 08/2024 धारा 420, भादवि व 66 डी आई टी एक्ट पंजीकृत कराते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर मैनपुरी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी साइबर के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम मैनपुरी को उक्त अभियोग का शीघ्र विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना साइबर क्राइम मैनपुरी द्वारा किये गये तकनीकी विश्लेषण एवं अन्य प्राप्त जानकारियों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त 1 आकाश जयसवाल पुत्र राजेश जयसवाल निवासी ग्राम सुधागर महतोली थान कासिमाबाद जनपद गाजीपुर 2- स्वपनिल जयसवाल पुत्र हनुमान प्रसाद जयसवाल निवासी एलआईजी -2/2089 हाउसिंग बोर्ड भिलाई थान जामुल जिला दुर्ग छत्तीसगढ को राजकीय पालिटेकनिक कालेज के गेट के पास मैनपुरी से दिनांक 23.06.2024 को गिरफ्तार किया गया। कार्य प्रणाली एवं पूछताछ का विवरण पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग क्रिप्टो करेंसी ट्रैडिगं कराकर धनराशि को दोगुना कराने का लालच देकर हमारे द्वारा व्हाटसऐप व टेलीग्राम एवं टेलीग्राम पर फर्जी ग्रुप एवं चैनल बनाकर उनम प्लेटफोर्म OKX & LSEC भेजे गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कराकर क्रिप्टो करेन्सी की ट्रेडिगं करायी जाती थी। प्लेटफोर्म OKX LSEC पर फर्जी धनराशि को दर्शाया जाता था। जब ग्राहक द्वारा धनराशि को निकालने का प्रयास किया जाता तो धनराशि नहीं निकलती थी जिसके सम्बन्ध में ग्राहक द्वारा धनराशि न निकलने के सम्बन्ध में सम्पर्क किया जाता तो हमारे द्वारा तीस प्रतिशत टैक्स जमा करने की बात कहने पर ही धनराशि को निकलने हेतु बताया जाता था। जिससे ग्राहक को टैक्स के नाम पर गुमराह करके फिर से धनराशि खातों में डलवाली जाती
बाद में हमारे द्वारा खातों में डलवाये गये पैसों को विभिन्न खातों में यूपीआई के माध्यम से भेज कर अलग अलग स्थानों से निकाल लिया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्त-से 170000 रुपए मोबाइल एक लैपटॉप एक ब्रांडबैनड वाई-फाई डिवाइस 6 एटीएम 3चैक बुक आदि बरामद किया