ट्रैक्टर से कुचलकर युवती की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

घिरोर,ट्रैक्टर के पहिए से कुचलकर एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई वही दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामिया पुत्री मकसूद अली उम्र करीब 20 वर्ष निवासी नगला किसी अपने भाई आदिल के साथ बाजार करके मोटर साइकिल से अपने घर जा रही थी तभी नाहिली चौराहे के समीप मोटरसाइकिल में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी । जिससे ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से युवती की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया लेकिन मौका पाकर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल युबक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घिरोर भेजा गया । वहीं युवती की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।