आलू के भाड़ा बढ़ोत्तरी दर को लेकर भाकियू की हुई बैठक

मैनपुरी,कोल्डस्टोरेज के मालिकों ने आलू कोल्डस्टोरेज में रखने का 20 रूपये पैकेट भाड़ा बढ़ोतरी कर दी है। जिसके चलते भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक करते हुए। जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में बैठक करते हुए किसानों के हित में निर्णय लेते हुए बढ़ोत्तरी दर वापस 15 फरवरी तक न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

कस्बा घिरोर स्थित कैंप कार्यालय पर भाकियू लोक शक्ति के जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में एक बैठक हुई जिसमें संजय शर्मा ने कहा कि गुजरात राजस्थान आदि प्रदेशों में तिमाही के हिसाब से भाडे वसूलने की प्रक्रिया को अमल में लाया जाए। जब कि यहां के किसानों पर कोल्ड स्टोरेज में रखने वाले भाड़ा बढ़ोतरी 20 रूपये पैकेट के हिसाब से की जा रही है। वह गलत है। जब कि किसान पहले से ही महंगाई आदि के चलते जूझ रहा है। बढ़ाई गई दर को रोकने को लेकर चर्चा की गई। वही चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि अगर बढ़ाए गए भाड़ा की दर को 15 फरवरी तक वापस नहीं लिया गया तो भाकियू लोक शक्ति आंदोलन करने को मजबूर होगे। इस अवसर पर रंजीत मंडल महासचिव, राजीव, सुरजीत, संदीप, रामरतन, योगेन्द्र, विश्वनाथ, जैकी, अंकित आदि लोग मौजूद थे।