नगर पंचायत वजीरगंज में रमजान के महीने में अलविद जुमा के दिन डाला गया चूना एवं साफ सफाई

नगर पंचायत वजीरगंज अध्यक्ष नूरसबा बेगम ने अपने नगर में रमजान महीने के आखिरी जुमा अलविदा के मौके पर नगर पंचायत वजीरगंज में साफ सफाई कराकर चूना डलवाया गया

और नगर कोसाफ स्वच्छ रखने कोलोगों से अपील की।