उद्योग व्यापार मंडल बगरैन ने शोक सभा कर मृत्य व्यापारियों को दी श्रदांजिली घामलो के लिए की प्रार्थना 

उद्योग व्यापार मंडल बगरैन ने शोक सभा कर मृत्य व्यापारियों को दी श्रदांजिली घामलो के लिए की प्रार्थना

विसौली के तीन व्यापारियो की एक साथ सडक दुर्घटना मे मृत्यू से व्यापारी बर्ग मे शोक की लहर

वगरैन - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल वदायू के कस्वा बगरैन मे नगर अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता के आवास पर नगर बगरैन के सभी व्यापरियो ने मथुरा से भंडारा करके लौट रहे सचिन बास्णैय मोहित राज और विकास की सडक दुर्घटना मे हुयी दर्दनाक मृत्यू पर शोक सभा कर मृत्य आत्माओ को श्रदांजिली दी तथा दो मिनट का मौन धारण कर परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रक्ट की , वही घायल व्यापारी शाशीकांत और अंशुल के जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना की , तथा हर सम्भव शोकाकुल परिवारो के प्रति संवेदना प्रकट कर हमेशा साथ रहने का वचन दिया । विसौली के तीन प्रतिष्ठित व्यापारियो के एक साथ चले जाने से व्यापारी वर्ग सदमे मे आ गया है , व्यापरियो मे शोक की लहर है शोक सभा के दौरान नगर अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह कोषाध्यक्ष नवनीत सुमन दीपक वास्णैय सुनील सुमन महेश गुप्ता अंकुज गुप्ता असलम संजू गुप्ता रवि चौहान आकाश बाबू मनीष मोहित सोभाराम तालिव शेख संजीव कुमार डावर अली नदीम शाहिल मोनू मैजूद रहे ।