27 जुलाई तक पगमिल मशीन हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

बदायूँ: - जिला माटीकला एवं ग्रामोद्योग अधिकारी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित निःशुल्क माटीकला टूलकिट्स वितरण योजना के अर्न्तगत पगमिल मशीन वितरण हेतु लाभार्थियो के चयन हेतु मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में पांच वर्षो (वर्ष-2019-20 से 2023-24 तक) वित्तपोषित, स्थापित, कार्यरत ऋण ग्रहिता उद्यमियो से पगमिल मशीन वितरण हेतु आवेदन पत्र 24 जुलाई 2025 तक आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि निःशुल्क माटीकला टूलकिट्स वितरण योजना के अर्न्तगत पगमिल मशीन प्राप्त करने हेतु ऋण ग्रहिता उद्यमियो को ऑनलाइन पंजीकरण उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की वेवसाइट upmatikalaboard.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई 2025 तक करना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त हार्ड कापी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि निःशुल्क माटीकला टूलकिट्स वितरण योजना के अर्न्तगत पगमिल मशीन प्राप्त करने हेतु ऋण ग्रहिता उद्यमियो का चयन चयन समिति द्वारा किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु निःशुल्क माटीकला टूलकिट्स वितरण योजना में आवेदन करने हेतु कार्यालय जिला माटीकला व ग्रामोद्योग अधिकारी, मोहल्ला शहबाजपुर, निकट पुरानी चुंगी, बरेली रोड़ बदायूँ से सम्पर्क किया जा सकता है।