पालिका चेयरमैन ने बड़े सरकार से बालाजी मंदिर तक 25 लाख की 42 आधुनिक स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया

पालिका चेयरमैन ने बड़े सरकार से बालाजी मंदिर तक 25 लाख की 42 आधुनिक स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया

42 आक्टाबोनल सिंगल आर्म पोल पर नई अत्याधुनिक स्ट्रीट लाइट और तिरंगा एलईडी लाइट शुरू

बरेली-आगरा हाईवे 25.14 लाख की आधुनिक स्ट्रीट लाइट से रात में जगमग

बदायूं। शहर को रोशन और सुरक्षित बनाने की दिशा में नगर पालिका परिषद ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने बरेली-आगरा हाईवे पर बड़े सरकार की दरगाह से बालाजी मंदिर तक 42 आक्टाबोनल सिंगल आर्म पोल पर नई अत्याधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग और तिरंगा एलईडी लाइट का उद्घाटन किया। इस योजना में 25 लाख 14 हजार सात सौ रुपये की लागत आई।

पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने कहा कि नगर में जनसुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है और इस हाईवे पर आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था से आम नागरिकों को रात के समय आने-जाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी मार्ग से गुजरते हैं, इसलिए विशेष ध्यान दिया गया है। काबड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही बडे सरकार की दरगाह में देश- विदेश से जायरीन यहाँ आते है।

पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि वाहन चालकों को रात के समय मार्ग स्पष्ट रूप से दिखाई देगा और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी।

उन्होंने कहा कि ?आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था से यह पूरा इलाका रात भर रोशनी से जगमग रहेगा, जिससे आमजन की सुरक्षा और सुविधा दोनों में वृद्धि होगी।?

पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने आश्वासन दिया कि शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह के विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से कराए जाएंगे, ताकि शहर को एक आधुनिक, सुरक्षित और सुविधायुक्त शहर के रूप में विकसित किया जा सके।

इस मौके पर सभासद अनवर खां, ग्रीश शुक्ला, नवेद, अली अल्वी समेत मुख्य खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यव, खाद्य निरीक्षक केशव गंगवार, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खाँ, लिपिक नवेद इकबाल गनी, जहांगीर, महेश बाबू, सचिन सक्सेना, रजनेश चन्द्र, सुमित सिंह, परवेज, इमरान, राकेश सोनकर, शरीक,मनोज सोनकर, प्रदीप सिंह, राजपाल, गजेन्द्र सिंह, मसरूर समेत तमाम कर्मचारीगण मौजूद थे।