मोबाइल फोन लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, भेजे जेल

बरेली। बारादरी थाना पुलिस ने मोबाइल फोन लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे लूटे गए मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुई है।बरेली में लूटे गए मोबाइल फोन को पीलीभीत में बेचने का प्लान था। लूट के आरोपी मोबाइल बेचने के लिए पीलीभीत जाने वाले थे, इससे पहले बारादरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चार मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुई है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। सुभाषनगर देहजागीर निवासी नीरेश मिश्रा साइकिल से टॉफी आदि सामान दुकानों पर सप्लाई करते हैं। पिछले साल जुलाई में वह श्यामगंज बाजार से सामान लेकर गांव लौट रहे थे तभी बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें पीटकर मोबाइल फोन लूट लिया था। एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर कालीबाड़ी निवासी सागर और अंकित को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह सुनसान इलाकों में लोगों के मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन लेते थे। फरार हो जाते थे। पीलीभीत में मोबाइल फोन बेचने जा रहे थे। लूट करने से पहले रेकी भी करते थे। सागर सुभाषनगर थाने से मोबाइल लूटने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने सागर और अंकित से नीरेश मिश्रा का मोबाइल और तीन अन्य मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों के पास से बाइक भी मिली है।