लाखों के चोरी के जेवर बरामद दो महिलाएं गिरफ्तार

बरेली एक मकान से लाखों के जेवर चोरी करके फरार हुई दो महिलाओं को पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे के बाद जेवर समेत गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा।प्रेम नगर थाना क्षेत्र की शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी सुनील कुमार की पत्नी कंचन गंगवार के चोरी किए गए जेवरों के साथ पुलिस ने आज शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बरगबा निवासी तुलसी पुत्री ओमपाल सिंह और शिवानी उर्फ श्याम माला पुत्री गोविंद राम को इज्जत नगर थाना क्षेत्र में पुरानी रेल पटरी के पास आरपीएफ बेरिग के पास से गिरफ्तार कर लिया उनके पास से तलाशी के दौरान कंचन गंगवार के घर से बीती रात चोरी की गई 6 अंगूठियां एक कंठी एक मंगलसूत्र, एक ओम, एक जोड़ी झाले, एक सोने की चेन बरामद कर ली उनसे बरामद किए गए जेवर की कीमत 7 लाख 50 हजार रुपए बताई जाती है कंचन गंगवार ने पुलिस से अपने घर में चोरी की शिकायत की थी और चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने की मांग की थी पुलिस ने 9 घंटे के अंदर ही चोरो को गिरफ्तार कर माल भी बरामद कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।