राष्ट्रीय सचिव के छोटे भाई की मृत्यु पर शोक संवेदना बैठक संपन्न 

रसड़ा (बलिया) राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी के राष्ट्रीय सचिव छोटेलाल वर्मा के अनुज की असामयिक निधन होने से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी जिसके परिपेक्ष में बृहस्पतिवार को गांधी पार्क में बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय सचिव के छोटे भाई संतोष कुमार वर्मा45बर्ष निवासी मोहल्ला जल्पा स्थान रसडा़ की दिल्ली के उत्तम नगर में पानीपत हाईवे पर कोई दुर्घटना में 9 मार्च को निधन हो गया। जिसकी चर्चा करते हुए सुख संवेदना प्रकट की गई और बैठक के अंत में मृत आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई विषम परिस्थिति में परिवार को संबल प्रदान करे। शोक संवेदना बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पी एन तिवारी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धनुषधारी राम ,संयोजक घनश्याम तिवारी, जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा,राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील कुमार सरदासपुरी ,शिवरतन शर्मा, तूफानी राम इतियादि सामील रहे।