समस्या का समाधान सही न्याय हो मीडिया की सहयोग का आवश्यकता है -चौकी प्रभारी उत्तरी रसड़ा- देवेन्द्र कुमार 



रसडा़,(बलिया) आदर्श पुलिस चौकी उत्तरी के चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार ने छोटी सी एक परिचय व मिडिया की सहयोग हेतू बुधवार को मीडिया कर्मियों को बुलाए और मीडिया कर्मियों के रूबरू होते हुए मीडिया कर्मियों से सालिनता व सहजता से बातचीत अपना बात साझा की तथा सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा की इस क्षेत्र के बारे में आपसे ज्यादा कोई नहीं जानता, सही न्याय मिल ले हमारे इस सेवा से किसी को कोई दुष्प्रभाव न पड़े सही समस्या का समाधान हो सके जिससे आप सब की सहयोग की आवश्यकता है। इस छोटी सी मिडिया कर्मियो से परिचय वार्ता में उन्होंने कहा की सबसे पहले मैं चाहता हूं कि किसी समस्या का सामान बातचीत से मामला का हल हो जाय यथा उचित होगा अगर बातचीत से वार्ता से न हल होने पर प्राथमिकी दर्ज करना अंतिम विकल्प है। और उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास रहेगा कि बिना भेदभाव के समाधान कर न्याय दिला सकूं। गलत करने वाले अराजक तत्व पर हमारी नजर पैनी रहेगी हमारे पुलिस टीम शांति व सुरक्षा के लिए क्षेत्र का हमेशा चक्रमण करती रहेगी। ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।