आबकारी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी कर 30 लीटर अवैध शराब बरामद

पीलीभीत। आबकारी आयुक्त महोदय के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंतर्गत को जनपदीय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 और क्षेत्र 2 मय स्टाफ ,थाना न्यूरिया पुलिस स्टॉफ के साथ संयुक्त रुप से अमरिया क्षेत्र अंतर्गत जोशी कॉलोनी, टोडरपुर, तुर्कपुर आदि ग्रामों में दबिश दी गई । दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनयम की धारा 60 अंतर्गत 2 अभियोग पंजीकृत करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस के साथ क्षेत्र में सामंजस बनाकर और अधिक सतर्कता बरती जा रही है।