सिख समुदाय के चिन्ह पर टिप्पणी और जान से मारने की धमकी, बजरंग दल नेता पर होटल मालिक ने लगाए गंभीर आरोप

पीलीभीत। पूरनपुर के घुंघचाई थाना क्षेत्र में सिख समुदाय के धार्मिक चिन्ह को लेकर विवाद गहरा गया है। भिंड्स होटल एंड रेस्टोरेंट के मालिक गुरनाम सिंह ने बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा पर धमकी देने और धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में सिख समुदाय के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। गुरनाम सिंह का कहना है कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे संजय मिश्रा ने फोन कर होटल से खाना मंगवाने को कहा। रात अधिक होने की वजह से होटल मालिक ने स्वयं आने की बात कही, जिससे मिश्रा नाराज हो गए। आरोप है कि उन्होंने गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारकर गायब करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, सिख समुदाय के धार्मिक प्रतीक पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे मामला और भड़क गया। घटना के बाद शनिवार दोपहर सिख समुदाय के लोग कोतवाली पहुंचे और संजय मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं, संजय मिश्रा ने आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि होटल में कुछ ग्राहक आए थे, उनके लिए खाना मंगवाया था, इसी दौरान बहस हो गई, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। अब पुलिस जांच कर रही है, लेकिन इस विवाद ने सिख समुदाय में रोष जरूर फैला दिया है।