डीएम व पुलिस अधीक्षक ने तहसील कलीनगर समाधान दिवस में सुनी समस्याएं

पीलीभीत। कलीनगर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 20 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों के संबंध में संज्ञान लेते हुए डीएम ने अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें। संबंधित अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआयना अवश्य करें। शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय से जनसुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। सभी अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें तथा निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें, जिससे कि शिकायतकर्ता द्वारा दोबारा शिकायत ना की जा सके। राजस्व संबंधी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाए।