बेमौसम बारिश होने से धान की तैयार फसलें हुईं बर्बाद किसानों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से मुआवजे की मांग को लेकर किसान नेता पटेल को सौंपा ज्ञापन।

बेमौसम अत्यधिक बारिश होने से किसानों की धान की तैयार फसल के अत्यधिक नुकसान होने पर किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षण क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद को जानकारी देकर धान किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों एवं योजनाओं के अनुसार अबिलंब आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए वार्ता की है किसान नेता पटेल ने कहा कि इस बार किसान भाइयों को खरीफ की एक ही सीजन में देवीय आपदा की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है इन्हीं तारीखों में गत माह अत्यधिक बारिश एवं डामों से नदियों छोड़े गए पानी की बाढ़ से किसान भाइयों की फसले खराब हुई और अब बेमौसम बारिश से सबसे अधिक नुकसान धान किसान भाइयों को हुआ है किसानाे काे फसली ऋण देते समय सभी बैंक के अधिकारी फसलों का बीमा कंपनियों से करते हैं कृषि विभाग भी फसल बीमा कराता है जिसमें किसानों से धन राशि वसूली जाती है मगर फिर भी किसानों को देवीय आपदा से खराब फसलों का कोई बीमा कंपनी मुआवजा नहीं देती है यह बैंकों और कृषि के अधिकारी द्वारा बीमा कंपनियां के गठजोड़ से किसानों को क्षति पहुंचाई जा रही है जो किसान धान सरकारी धान खरीद केन्द्रो पर अपना धान बिक्री करने ला रहे हैं उन्हें भी कई जगह अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा कि उन्होंने अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को धान किसान भाइयों को कहीं कोई दिक्कत धान बिक्री में ना हो इसके लिए निगरानी करने के लिए कहा है किसान नेता पटेल ने कहा कि उनके आग्रह पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने उच्च अधिकारियों को अन्नदाता किसानाे को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं बेमौसम बारिश से किसानाे की धान के खराब फसलों को मुआवजा दिलाने के लिए ग्राम रजुआपुर कुंडरी नवदिया भगत मोहम्मदपुर भजा कटकवारा भिखारीपुर आदि गांव में पहुंचे किसान नेता देव स्वरूप पटेल को किसानों ने श्री जितिन प्रसाद केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित प्रार्थना पत्र सोंपे किसान नेता देवस्वरुप पटेल के साथ रामप्रसाद गंगवार पोशाकी लाल वर्मा रामवीर सिंह मुनेंद्र पाल दीपक कुमार शामिल थे।