भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक बैठक ललौरीखेड़ा ब्लाक में आयोजित

भारतीय किसान यूनियन भानू की ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर की अध्यक्षता में विकासखंड ललौरी खेड़ा परिसर में संपन्न हुई पंचायत में विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन मांग पत्र विकासखंड अधिकारी को दिया गया
पंचायत को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार ने कहा की ललोरी खेड़ा ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री आवास ब प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बाबू राम वर्मा ने कहा ललौरी खेड़ा ब्लॉक प्रांगण में पीने के पानी की बड़ी किल्लत है विकासखंड अधिकारी पीने के पानी की व्यवस्था करे
पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष रामगोपाल प्रजापति ने कहा कि ललोरी खेड़ा ब्लॉकके ग्राम पंचायत अधिकारी अपनी गलत अखाया लगते हैं जांच ठीक ढंग से नहीं करते हैं दोषी पाए जाने वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए
पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष पीलीभीत नंदकिशोर राठौर ने कहा कि ललौरी खेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अमरगंज मीरपुर सैजना कनकोर जटपुरा जहानाबाद रामनगर जहानाबाद मिलक जहानाबाद आदि मे खेतो मे जल भराव की समस्या बनी हुई है पानी के निकास की व्यवस्था कराई जाए जिससे किसानों की फसले बर्बाद ना हो
पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राजपूत ने कहा ललोरी खेड़ा ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायत में आवारा पशुओं का आतंक है किसान परेशान है इन्हे तत्काल प्रभाव से पकड़वाया जाए पंचायत में उपस्थित बालमुकुंद प्रजापति सुखलाल गंगवार रामावतार मौर्य ओमकार गंगवार सोहनलाल पासवान सुरेश पासवान राम राम लीलाधर राम बहादुर कामता प्रसाद चमेली देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे