माधोटांडा क्षेत्र में आबादी के पास बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता।

पीलीभीत। तहसील कलीनगर क्षेत्र के थाना माधोंटांडा में बुधवार को आबादी क्षेत्र में बाघ के देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। माधोंटांडा की केशरपुर जाने वाले रास्ते के पास धान के खेत में ग्रामीणों द्वारा बाघ देखा गया। बाघ देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई तथा भय का माहौल बना गया। ग्रामीणों भीड़ लग गई। आनन फानन में तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पूरनपुर रेंजर सोबरन लाल व माधोटांडा थाना इंचार्ज अशोक पाल ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर बाघ के पक्ष चिन्ह को देखा तथा स्थिति का जायजा लिया। बाघ धान के खेत में डेरा जमाए हुए बैठा है। वहीं वन विभाग की टीम निगरानी किए हुए मौके पर मौजूद है। वही रेंजर सोबरन लाल ने अपील की है कि कोई भी ग्रामीण अकेले खेत की तरफ ना जाए तथा सतर्कता बरतें। अन्यथा कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है। वन विभाग व माधोटांडा थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही।