गोरखपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

पूर्वोत्तर रेलवे के कुसम्ही-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अहमदाबाद मंडल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेन प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है

पूर्णतः निरस्त ट्रेनें

1. 17, 19, 24, 26 अप्रैल तथा 1 मई 2025 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस

2. 19,21, 26, 28 अप्रैल तथा 3 मई 2025 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस

3. 25 अप्रैल 2025 को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल

4. 28 अप्रैल 2025 को भागलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल

5. 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस

6. 27 अप्रैल और 04 मई 2025 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस

आंशिक निरस्त ट्रेनें

1. 12 अप्रैल से 3 मई 2025 तक (सोमवार को छोड़कर) अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन वाराणसी-गोरखपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

2. 13 अप्रैल से 4 मई 2025 तक (मंगलवार को छोड़कर) ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा गोरखपुर-वाराणसी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

1.11 अप्रैल 2025 की ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-पनियाहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-अयोध्या केंट-शाहगंज-वाराणसी-औंडिहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

2.14 अप्रैल 2025 की ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- पनियाहवा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-छपरा-औंडिहार- वाराणसी-शाहगंज-अयोध्या केंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।

3.10,11,24 अप्रैल और 01 मई 2025 की ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-पनियाहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-शाहगंज-मऊ-फेफना-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें।