पश्चिम रेलवे द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर 11 मार्च को पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन

11 मार्च को पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर, यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन की दो ट्रिप विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है

ट्रेन संख्या 09407/09408 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (2 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 09407 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 11 मार्च 2025 मंगलवार को अहमदाबाद से प्रात: 09:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09408 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 12 मार्च 2025 बुधवार को दानापुर से 22:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 10:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सभी कोच स्लीपर श्रेणी के रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09407 की बुकिंग 10 मार्च, 2025 को 15.00 बजे से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।