पश्चिम रेलवे द्वारा और 3 जोड़ी होली एवं समर स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा होली एवं ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से अहमदाबाद मण्डल होकर विशेष किराये पर और 3 जोड़ी स्?पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है

1. ट्रेन संख्?या 04714/04713 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर (साप्ताहिक) स्पेशल [08 फेरे]

ट्रेन संख्?या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल हर शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.00 बजे प्रस्?थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 से 28 मार्च, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्?या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल हर गुरुवार को बीकानेर से 15.00 बजे प्रस्?थान करेगी और अगले दिन 13.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 से 27 मार्च, 2025 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, वडोदरा, आणंद, नडियाद, साबरमती, महेसाणा, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

2. ट्रेन संख्या 04828/04827 बांद्रा टर्मिनस - भगत की कोठी (साप्ताहिक) स्पेशल [08 फेरे]

ट्रेन संख्या 04828 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 से 30 मार्च, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्?या 04827 भगत की कोठी - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 11.30 बजे प्रस्?थान करेगी और अगले दिन 07.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 से 29 मार्च 2025 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, भरूच, वडोदरा, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

3. ट्रेन संख्या 04826/04825 बांद्रा टर्मिनस - जोधपुर सुपरफास्ट (साप्ताहिक) स्पेशल [6 फेरे]

ट्रेन संख्या 04826 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 से 25 मार्च, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्?या 04825 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल हर सोमवार को जोधपुर से 17.00 बजे प्रस्?थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 से 24 मार्च, 2025 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, भरूच, वडोदरा, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 04714 की बुकिंग शुरू है तथा ट्रेन संख्या 04828 एवं 04826 की बुकिंग 8 मार्च, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।* उपर्युक्?त ट्रेनें विशेष किराये पर स्?पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी।