स्व०ज्ञानी जैल सिंह पुण्यतिथि पर छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

रसडा़(बलिया) बलिया नगर के भृगु मन्दिर के प्रांगण में भारतीय ऊं श्री विश्वकर्मा विकास परिषद के तत्वावधान मे भारत के पुर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व विश्वकर्मा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन आयोजित जिस के दौरान कार्यक्रम में जनपद के विश्वकर्मा समाज से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छात्रा -छात्राओं को स्मृति चिन्ह व अन्य समान देकर सम्मानित किया। जिसमें छात्रा अंजलि विश्वकर्मा ने इंटर कॉलेज में 473 नम्बर ला कर समाज का नाम रोशन किया। जिस कार्यक्रम में कवियों में जनपद के सलेमपुर से आदित्य कुमार अंशु, बलिया से लालशाहब सत्यार्थी, बिहार बक्सर से हृदयनरायण हेहर, रसड़ा से सुनील कुमार 'सरदासपुरी', सिकन्दरपुर से नन्द जी नन्दा,पिलुई मनियर से रूपेश कुमार निराला सहीत सभी लोगों ने अपनी -अपनी कविता सुनाई कवियो ने अपनी रचना से लोगो को खुब हंसाया ,कवियो को आयोजक मंडल द्वारा अंग बस्त्र मोमेन्टो माला के साथ सम्मानित भी किया गया।और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मंजू विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में समाज के एकता और अखंडता बनाने पर जोर देते हुए कहा कि समाज के लोग जबतक अपने बच्चों शिक्षीत नही बनायेगा और राजनैतिक रुपी चाभी अपने हाथों में नहीं लेगा तभी जाकर ज्ञानी जैल सिंह कि सच्ची श्रद्धांजलि होगा मौके पर रूपेश शर्मा,रामजी शर्मा, सुनील शर्मा , श्यामलाल शर्मा,चन्दन विश्वकर्मा, रामप्रवेश शर्मा, डॉ प्रजा नन्द, उदयनरायण शर्मा, सीताराम शर्मा, रामाशंकर शर्मा, ईश्वर चंद्र विश्वकर्मा आदित्य शर्मा आदि लोग रहै जिस कि अध्यक्षता रमेश शर्मा संचालन विश्वनाथ विश्वकर्मा ने किया ।बलिया भृगु आश्रम आयोजित पुर्व राष्ट्रपति स्व०ज्ञानी जैल सिंह श्रद्धांजलि सभा में विश्वकर्मा समाज के उत्कृष्ट छात्र -छात्रा गोल्ड मेडल पाकर हर्षित हुई।