जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ परीक्षा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने आज यू.पी. बोर्ड परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा स्ट्रांगरूम एवं सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया। उन्होंने आज शनिवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ शहर के चिरौंजी लाल वीरेन्द्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था का जायजा लेते हुये डिस्प्ले में विभिन्न कक्षों में हो रही परीक्षा को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि परीक्षा को नियमानुसार सम्पन्न कराई जाये।
इस दौरान केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।