राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने मुंशीगंज बाईपास रायबरेली में श्रद्धालुओं को भोजन करा कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं प्रस्थान कराया

रायबरेली।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित #भव्य_एवं_दिव्य_महाकुंभ_2025 में आज माघ पूर्णिमा के दिन पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ तीर्थराज प्रयागराज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों जिसमें कर्नाटक हिमाचल प्रदेश,मध्य प्रदेश,उड़ीसा राजस्थान व अन्य राज्यों सहित देश के बाहर से भी आने वाले सभी श्रद्धालुओं को भोजन करा कर सम्मान सहित उनको विदा कर उनके सुरक्षित एवं सुगम यात्रा की मंगलकामना की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी,पूर्व प्रदेश संयोजक वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह दाढ़ी,जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह,पूर्व नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, जिला मंत्री विजय सिंह टप्पू,मुकेश श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र सिंह सहित सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।